April 27, 2025

शर्मनाक: बयान दर्ज कराने ले गया होटल, गर्भवती महिला से कांस्टेबल ने बेटे के सामने किया रेप

शर्मनाक: बयान दर्ज कराने ले गया होटल, गर्भवती महिला से कांस्टेबल ने बेटे के सामने किया रेप

Image Source : FILE PHOTO जयपुर में शर्मनाक वारदात

जयपुर में शर्मनाक वारदात

जयपुर: मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जयपुर में 32 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ सांगानेर पुलिस थाने के एक कांस्टेबल ने शनिवार को उसके नाबालिग बेटे के सामने कथित तौर पर बलात्कार किया। महिला अपने पड़ोसी के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का बयान दर्ज कराने गई थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना राजधानी जयपुर के एक होटल में हुई, जब सांगानेर थाने के आरोपी कांस्टेबल भगा राम (48) ने महिला को अपने पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) पर बयान दर्ज कराने के लिए अपने साथ आने को कहा और बयान दर्ज कराने के बहाने बुलाकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।

रात भर कांस्टेबल ने महिला से किया दुष्कर्म

एडीसीपी ने बताया कि महिला ने शुक्रवार की रात को एक मौखिक विवाद में उसे उसके पड़ोसी ने पीटा था। शर्मा ने बताया कि महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ मिलकर अपने एक पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह भगा राम महिला के घर गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए अपने साथ थाने चलने को कहा। लेकिन वह महिला और उसके बेटे को एक होटल में ले गया। उसने महिला को रात भर उस होटल में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रात भर में कई बार बलात्कार किया। बाद में उसने महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने उसके खिलाफ मुंह खोला या कोई एफआईआर दर्ज कराई तो वह उसे और उसके बेटे को मार देगा।

महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

घटना के बाद उस पीड़ित महिला ने उसी रात पुलिस आयुक्त (सीपी) बीजू जॉर्ज जोसेफ से संपर्क किया, जिन्होंने उसे बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत भगा राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में मदद की। अब भगा राम के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पूरी जांच पड़ताल की जा रही है और उसे पुलिस आयुक्त ने भगाराम को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading