March 12, 2025

अगले 4-5 दिनों में आसमान से बरसेगी आग, तापमान पहुंचेगा 40 के पार, यहां की सरकार ने जारी की खास एडवाइजरी

अगले 4-5 दिनों में आसमान से बरसेगी आग, तापमान पहुंचेगा 40 के पार, यहां की सरकार ने जारी की खास एडवाइजरी

Image Source : FILE PHOT-PTI बढ़ेगी गर्मी

बढ़ेगी गर्मी

मार्च का महीना शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं। वहीं, कई राज्यों में अभी से भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। गर्मी को देखते हुए सरकार को अलर्ट जारी करना पड़ रहा है।

तापमान में होगी और बढोत्तरी

ओडिशा सरकार ने रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के दिन के तापमान में वृद्धि के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर को परामर्श जारी किया है। मौसम बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि राज्य में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी होगी। दिन में बढ़ते तापमान के चलते भीषण गर्मी रहेगी।

ओडिशा के इन स्थानों पर होगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध और बोलांगीर जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक होने की संभावना है।

बच्चों, बुजुर्गों, बीमार लोगों को हो सकती है दिक्कत

इस पूर्वानुमान को देखते हुए ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (SRC) कार्यालय ने जिला कलेक्टरों को जनता के बीच गर्म मौसम की चेतावनी संबंधी संदेश प्रसारित करने की सलाह दी। हालांकि, गर्मी आम लोगों के लिए सहनीय है, लेकिन बच्चों, बुजुर्गों, बीमार एवं कमजोर लोगों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी चिंता पैदा कर सकती है।

बाहर निकलने में बरते एहतियात

जिला कलेक्टरों ने लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच घरों से बाहर निकलते समय उचित एहतियाती उपाय करने की सलाह देने के लिए कहा गया है। आईएमडी के अनुसार, रविवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बौध में 38. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि टिटलागढ़ में यह 38 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य स्थान जहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है उनमें झारसुगुड़ा, भवानीपटना, बोलांगीर एवं सोनपुर शामिल है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading