March 16, 2025

विधायक के जन्मोत्सव पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,245 लोगों में वितरित हुआ चश्मा

IMG-20250315-WA0137.jpg

रुदौली(अयोध्या) ! विधायक राम चंद्र यादव का जन्मदिन श्री कृष्णा आरसीएस कॉलेज नरौली में मनाया गया।जन्म दिवस पर वृहद स्वास्थ्य शिविर और निशुल्क नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।विधायक ने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में रुदौली में विकास के विकास कार्यों में आई तेजी से जनता की सहूलियत बढ़ी है।

कहा कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास से मवई में मेडिकल कॉलेज,अमराई गांव में मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय,मां कामख्या धाम नगर पंचायत का गठन,नगर पालिका रुदौली का विस्तार,अनवरत विद्युत आफ़ूर्ति के लिए क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना,मां कामख्या धाम में करोड़ों की लागत के पार्क का निर्माण,उच्चीकृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण हो सका है।कहा कि जनपद की आदर्श विधानसभा बनाना लक्ष्य है।

पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने रुदौली का आधुनिक शिल्पी बताया,लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ निहाल रजा ने कहा कि 24 घंटे शोषितों,गरीबों की मदद और जनसमस्या के समाधान के लिए किया जा रहा समर्पण सबसे अलग बनाता है।पूर्व प्रमुख मिल्कीपर कमलेश यादव ने कहा कि रुदौली के अलाव जनपद के आमजन के लिए काम करने वाले विधायक रुदौली हमेशा संकल्पित रहते है।इस मौके पर जरूरत मंद मरीजों को विधायक ने चश्मा वितरित किया।शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण,दंत परीक्षण सुबह से देर शाम तक चलता रहा। लायंस क्लब रुदौली ने निशुल्क चश्मा वितरण शिविर समाजसेवी डॉ निहाल रजा के निर्देशन में लगाया।

जिसमें 245 लोगों को चश्मा वितरित किया गया।भाजपा कार्यकर्ता सुबह से आयोजन स्थल पर पहुंचे।विधायक के साथ कार्यकर्ता ने केक काट कर जन्म दिन मनाया।जन्मदिन पर आई महिलाओं को वस्त्र और कार्यकर्ताओ को पटका देकर विधायक ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राम नवल लोधी,राज किशोर सिंह, अनिल कुमार मिश्र,गंगा द्विवेदी,प्रहलाद तिवारी,आशीर्वाद गुप्ता,राजकुमार यादव, मोनू तिवारी, आदर्श चंद्र यादव,विनोद मिश्रा, डा बजरंगबली यादव, विजय सिंह, अरविंद यादव, विकास मिश्रा, रामप्रताप यादव, कुलदीप मौर्य, अश्वनी यादव,संतोष मिश्रा रामराज लोधी, कमरुद्दीन अहमद, संतोष यादव रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading