April 6, 2025

लखनऊ : एनकाउंटर के ठीक बाद दोहरा हत्याकांड,दो युवकों की गला रेतकर हत्या,राजधानी में हड़कंप

IMG-20250322-WA0104.jpg

लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के ढेर होने के कुछ देर बाद ही दो दोस्तों की बीच सड़क हत्या कर दी गई।काकोरी में बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग पर दो दोस्तों पर पहले बांका और चाकुओं से हमला किया गया।इसके बाद गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी।दोनों की हत्या कर शव बीच सड़क ही फेंककर बदमाश भाग निकले।उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा को रोंगटे खड़े हो गए।दोनों के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर घाव मिले हैं।उंगली भी कटी हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।शवों की शिनाख्त काकोरी के ही पान खेड़ा गांव निवासी मनोज राजपूत 23 और रोहित राजपूत 25 के रूप में हुई है।मारा गया मनोज राजपूत आईटीआई का छात्र था।रोहित राजपूत रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था।इस दोहरे हत्याकांड के कुछ देर पहले ही लखनऊ पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी लुटेरे ऑटो चालक को मलीहाबाद में मुठभेड़ में ढेर किया था।दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।राजधानी की जो पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को ढेर करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही थी वह दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने से सन्न हो गई।थाना प्रभारी काकोरी आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।इस बीच मारे गए युवकों के परिजन भी आ गए।जवान बेटों का शव देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।पुलिस टीम से उनकी झड़प और हाथापाई हो गई।पुलिस ने बताया कि खुदूमपुर मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर ने बीच सड़क शव पड़ा देखकर शोर मचाया।सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों शव खून से लथपथ पड़े थे। शुरुआती जांच में पता चला कि पानखेड़ा निवासी होमगार्ड रमेशचंद्र का बेटा रोहित रात में दोस्त मनोज के साथ एक दावत में शामिल होने के लिए घर से निकला था। दोनों बाइक से बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग स्थित पुल के पास पहुंचे थे, तभी हमलावरों ने घेर लिया।धारदार हथियार से बीच सड़क रोहित और मनोज पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए। खून से लथपथ होकर दोनों गिर पड़े। इसके बाच हमलावरों ने गला रेतकर मनोज और रोहित की हत्या कर दी और फरार हो गए।पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर रोहित की बाइक खड़ी मिली। यह भी पता चला कि हमलावरों की संख्या छह के करीब थी।वे लोग काफी दूर से पीछा कर रहे थे।हमलावरों को पता था कि रोहित और मनोज बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग होकर जाएंगे। रास्ते पर ट्रैफिक भी कम होता है। ऐसे में बदमाशों ने साजिश के तहत दोनों को घेर लिया। रोहित और मनोज ने काफी देर तक संघर्ष किया, जिसमें दोनों के कपड़े भी फट गए।पुलिस ने बताया कि मनोज की गर्दन काटने के साथ ही हाथ और कलाई पर भी कई वार किए गए। इनके कई घाव मिले हैं। हाथ की अंगुली भी कटी हुई है।वहीं रोहित का गला रेता गया है।पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर पूर्व परिचित हो सकते हैं। इस आधार पर पुलिस रोहित और मनोज की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading