5 हजार महिला कंडक्टरों की होगी भर्ती, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने की घोषणा

5 हजार महिला कंडक्टरों की होगी भर्ती
लखनऊ: यूपी में महिलाओं से जुड़ी काम की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अनुबंध के आधार पर 5,000 महिला कंडक्टरों की भर्ती करेगा। महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ये फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भर्ती अभियान की घोषणा की, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लक्ष्य पर जोर दिया गया।
ये भी देखे
क्या है पूरी योजना?
दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘इस भर्ती पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और रोजगार वृद्धि को बढ़ावा देना है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’ बता दें कि उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट योग्यता और सीसीसी प्रमाणपत्र होना चाहिए। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संस्थान से एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र या राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र रखने पर उन्हें 5 प्रतिशत वेटेज भी मिलेगा।
इस खबर को भी देखें
सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए, सरकार ने अनिवार्य किया है कि उम्मीदवारों के गृह जिलों में स्थित डिपो में नियुक्तियां की जाएंगी। संविदा कंडक्टरों को परिवहन निगम की स्थापित पारिश्रमिक दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विभिन्न शहरों में आयोजित रोजगार मेले शामिल होंगे।
इस खबर को भी देखें
इच्छुक उम्मीदवार परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रमाण पत्र सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जाएगा। बता दें कि इस योजना से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। उन्हें रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक परेशानियां कम होंगी और वह अपने पैरों पर भी खड़ी हो सकेंगी। काम मिलने से महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास जागेगा, जिसका उन्हें भविष्य में काफी फायदा मिलेगा। इस खबर के बारे में जानकारी मिलते ही महिलाओं के बीच खुशी की लहर है और वह इस योजना के धरातल पर उतरने का इंतजार कर रही हैं।
