April 8, 2025

यूपी: पति विदेश में रहता था तो बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई महिला, अबॉर्शन के दौरान हो गई मौत, डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार

यूपी: पति विदेश में रहता था तो बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई महिला, अबॉर्शन के दौरान हो गई मौत, डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार

Image Source : INDIA TV डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार

डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसे जानकर सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले गेंहू के खेत में महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है और महिला की मौत के बारे में भी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

क्या है पूरा मामला?

लालगंज बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत में 2 अप्रैल को अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद SP ने शनिवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंतू इलाके की रहने वाली विवाहिता का पति पिछले चार वर्षों से विदेश में रहता है।विवाहिता का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही एक शख्स से था। 4 महीने पहले विवाहिता गर्भवती हुई तो वह अपने ससुराल से 2 अप्रैल को प्रेमी के साथ गर्भपात कराने लालगंज इलाके के एक नर्सिंग होम पहुंच गई।गर्भपात के दौरान अधिक रक्त स्राव होने की वजह से जब उसकी मौत हुई तो डॉक्टर के साथ उसके प्रेमी ने शव को बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत मे फेंका और फरार हो गया। देर शाम जब महिला का शव मिला तो 3 अप्रैल को पुलसिया जांच में विवाहिता की शिनाख्त हुई।इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंचकर उसे भी सील कर दिया है। नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल जारी है।एसपी ने बताया कि मृतका के ससुरालवालों ने उसके गायब होने के बाद अंतू थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading