April 30, 2025

दो बच्चों की मां को हुआ एक युवती से प्यार,दोनों घर छोड़कर भागे, ढूंढने के बाद पुलिस हैरान

IMG-20250411-WA0315.jpg

ग्वालियर: ग्वालियर के डबरा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां पूजा जोशी को पड़ोस की युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह उसके साथ भाग गई।

यह मामला सिटी थाना डबरा के अंतर्गत आने वाले पिछोर तिराहे का है, जहां दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला पूजा जोशी को पड़ोस की 24 वर्षीय युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह 1 अप्रैल को उसके साथ भाग गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके परिजन अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी थाना पहुंचे. जब पुलिस ने लोकेशन मिलाई तो दोनों की लोकेशन जयपुर निकली.

आठ साल पहले हुई थी पूजा की शादी

मामला पिछोर तिराहे पर रहने वाले धर्मेंद्र जोशी की पत्नी पूजा जोशी का है. पूजा की शादी 8 साल पहले धर्मेंद्र के साथ हुई थी. पूजा जोशी के दो बच्चे भी हैं लेकिन इस बीच कब पूजा जोशी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार से प्यार हो गया किसी को पता ही नही चला।दोनों के परिजन थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब पुलिस का माथा ठनका. पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल की लोकेशन पता की तो शक पक्का हो गया, क्योंकि दोनों की लोकेशन एक ही शहर जयपुर निकली.

साथ रहना चाहते हैं दोनों

टीआईं डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि ज़ब पुलिस जयपुर पहुंची तो वहां देखने में आया कि पूजा जोशी ने एक लड़के का रूप धारण कर लिया था, जबकि पूजा परिहार महिला के तौर पर ही साथ थी।जब दोनों को पुलिस पकड़कर डबरा लाई तो थाने में परिजनों ने भारी हंगामा मचाया। दरअसल, दोनों साथ रहना चाहती थीं।हालांकि परिजन और पति उनको समझाते रहे।बच्चों की दुहाई देते रहे।तब जाकर दोनों मानीं।लड़का बनी पूजा का कहना था कि पति धर्मेंद्र हम दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे।हालांकि धर्मेन्द्र ने इस बात के लिए मना कर दिया।एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना हैं कि आपसी बातचीत के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading