आतंकी तहव्वुर राणा के पक्ष में केस कौन लड़ेगा? सामने आ गया वकील का नाम

आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया।
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत ले आया गया है। राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है। NIA ने जानकारी दी है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे एयरपोर्ट से सीधा कोर्ट ले जाया जाएगा। वहीं, अब इस बात का भी खुलासा हो गया है कि कोर्ट में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व कौन करेगा।
सामने आया वकील का नाम
PTI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लीगल सर्विसेज के वकील पीयूष सचदेवा कोर्ट में 26/11 मुंबई हमले से जुड़े आतंकी तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा। राणा को स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर केंद्र ने अधिवक्ता नरेंद्र मान को 26/11 मुंबई हमलों से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया है।
इन धाराओं में गिरफ्तार हुआ तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा को IPC की धारा 120B, 121, 121A, 302, 468, 471 और UAPA के सेक्शन 16,18 और 20 के तहत गिरफ्तार किया गया है। NIA ने इस मामले में 11 नवंबर 2009 को केस दर्ज किया था। NIA ने तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट से NIA हेडक्वार्टर ले जाने के लिए फूलप्रुफ सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के SWAT कमांडो तैनात हैं। एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा।
एनआईए मुख्यालय में होगी राणा से पूछताछ
आतंकी तहव्वुर राणा से एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी। एनआईए मुख्यालय में एक पूछताछ सेल तैयार की गई है। जांच से जुड़े 12 सदस्यों को ही इस सेल में जाने की अनुमति है। इसमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय शामिल हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मिलने आएगा तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।
