May 8, 2025

दिल्ली में खुल रहे 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

दिल्ली में खुल रहे 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

Image Source : PTI दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई सरकार के आने के बाद दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, आने वाले 20 से 25 दिनों में राजधानी में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत की जाएगी। सरकार की योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा सकें। सरकार का लक्ष्य है कि एक साल में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएं।हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 1139 नए आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जहां लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा, 11 जिलों में इंटीग्रेटेड लैब बनाई जाएंगी, जहां सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

खुलेंगे 400 नए हेल्थ एंड वेल्थ सेंटर

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपये दिए जाने हैं, जिसका इस्तेमाल दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। 400 नए हेल्थ एंड वेल्थ सेंटर खोले जाएंगे।बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं हैं, डॉक्टरों की भी कमी है। 24 अस्पताल, जो कोरोना काल के दौरान शुरू किए गए थे, वो आज भी चालू हालात में नहीं हैं, पिछली सरकार ने काम नहीं किया। इसके साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को दिल्ली की जनता तक पहुंचाएगी, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading