April 19, 2025

यूपी: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, मच गया हड़कंप, डिप्टी CM खुद मौके पर पहुंचे

यूपी: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, मच गया हड़कंप, डिप्टी CM खुद मौके पर पहुंचे

Image Source : INDIA TV लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग

लखनऊ: यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है, जिसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। ये आग दूसरे तल पर लगी, जिसके बाद DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खबर ये भी सामने आई कि मौके पर गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा। फिलहाल जान-माल का कोई खतरा नहीं है।

आग पर काबू पाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझ गई है और किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।

DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान आया सामने

इस मामले में DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज रात लगभग 10 बजे थाना कृष्णानगर को सूचना मिली कि उसके अंतर्गत पड़ने वाले लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है। जिसके बाद फौरन एक्शन लिया गया और आग पर काबू कर लिया गया। लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, सामने आया बयान

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद लोकबंधु अस्पताल पहुंचे हैं और उन्होंने हालात का जायजा लिया है। बृजेश पाठक ने कहा, ‘भूतल पर धुंआ देखा गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है। कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है। अग्निशमन कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी मरीज सुरक्षित हैं। 2-3 मरीज जो गंभीर थे, उन्हें केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading