April 20, 2025

बड़ा हादसा: मेरठ में आंधी से गिरा मकान, एक ही परिवार के 7 लोग दबे; मां-बेटी की मौत

बड़ा हादसा: मेरठ में आंधी से गिरा मकान, एक ही परिवार के 7 लोग दबे; मां-बेटी की मौत

Image Source : INDIA TV आंधी से गिरा मकान।

आंधी से गिरा मकान।

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। शुक्रवार की रात को यहां तेज आंधी-तूफान के बीच एक मकान अचानक से गिर गया। मकान के मलबे के नीचे सात लोग दब गए हैं। आनन-फानन में रेस्क्य ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में मां-बेटी बताई जा रही हैं। वहीं पांच घायलों को बाहर निकाला गया है। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पूरी घटना अहमदनगर इलाके की बताई जा रही है। यहां मकान गिरने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

आंधी की वजह से गिरा मकान

दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर में रात 9 बजे के करीब तेज आंधी-तूफान के चलते एक पुराना कड़ियों का मकान गिर गया। हादसे के दौरान मकान के अंदर सात लोग मौजूद थे। ये सभी लोग मलबे में दब गए। वहीं मलबे में दबने की वजह से एक महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक है और तीन को हल्की-फुल्की चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय इसाक की पत्नी अपने पांच बेटों के साथ कड़ियों से बने मकान में रहती है।

मां-बेटी की हुई मौत

स्वर्गीय इसाक के चार बेटों सलीम, जावेद, दिलशाद, इंतखाब शादीशुदा हैं, जबकि नावेद का निकाह नहीं हुआ है। उनके बराबर वाले घर का छह फुट छज्जा बिना सपोर्ट के बाहर निकला हुआ था, जो उनके घर की छत पर गिर पड़ा। इसके बाद मकान का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। हादसे के बाद इंतखाब की पत्नी रुखसार (25) व बेटी मायरा (09) की मौत हो गई है। इसके अलावा दिलशाद (28) के बाएं पैर मे चोट लगी है। अहतेशाम (10) को भी चोट लगी है, जबकि मोबीना (08) को भी हाथ में चोट लगी है। परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी चोट लगी हुई है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading