पहलगाम हमले के बाद 4 आतंकवादियों के मकानों को किया गया ध्वस्त, कुलगाम में पकड़े गए हथियार

आतंकवादियों के मकानों को किया गया ध्वस्त


आतंकवादियों के मकानों को किया गया ध्वस्त
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और भारत सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कुछ देर पहले जम्मू कश्मीर में दो और आतंकियों के मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि आतंकी का घर पुलवामा में ही था। आतंकी एहसान अहमद शेख लश्कर से जुड़ा था, जो जून 2023 से ही एक्टिव था। उसने पुलवामा में दो मंजिला मकान बना रखा था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ लश्कर ए तैयबा के ही आतंकी हारीस अहमद के के पुलवामा के कांचीपोरा में स्थित मकान को धमाके में उड़ा दिया गया। बता दें कि वह साल 2023 से ही एक्टिव था।
4 आतंकवादियों का मकान किया गया ध्वस्त
वहीं इससे पहले शुक्रवार की सुबह दो और आतंकियों के मकानों को ध्वस्त किया गया था। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल के घर को शुक्रवार को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के अवंतीपोर के त्राल इलाके के मोंघामा में हुए धमाके में आतंकवादी आसिफ शेख का घर नष्ट हो गया। पहलगाम आतंकी हमले में आसिख शेख का नाम सामने आया है। इसके अलावा शुक्रवार की ही सुबह एक दूसरे धमाके में आतंकवादी आदिल गुरी के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया जो लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था। इस तरह सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल 4 आतंकवादियों को मकानों को ध्वस्त कर दिया है।
कुलगाम में मिले हथियार
एक्शन मोड में सरकार और सुरक्षाबल
वहीं दूसरी तरफ कुलगाम जिले में थोकेरपोरा कैमोह क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 पिस्तौल, दो मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया है। यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा था। बता दें कि बीते दिनों पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने फायरिंग की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
