नेपाल के रेडियो पर अखिलेश यादव की तारीफ के साथ योगी सरकार की आलोचना
उत्तर प्रदेश से अखिलेश सरकार को गए करीब दो साल होने वाले हैं लेकिन कुछ जगह आज भी उनका जलवा कायम है। नेपाल के एफएम रेडियो पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जमकर तारीफ़ें होती हैं साथ ही योगी सरकार की आलोचना भी होती है।
नेपाल के एफएम पर रात को 10 बजे गायक धर्मेंद्र सोलंकी कार्यक्रम पेश करते हैं जिसमें वो अखिलेश सरकार में चलाई गई समाजवादी पेंशन से लेकर, 102, 108, 1090 के साथ ही अन्य योजनाओं को गिनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सरकार की कमल का फूल, हम सबकी भूल और राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे जैसे स्लोगन से आलोचना करते रहते हैं।
आपको बता दें कि बॉर्डर से सटे सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर व बहराइच में इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी वजह से आगामी चुनाव में सपा को काफी लाभ मिल सकता है