अयोध्या: मवई-दो वर्ष भी नही चल सका उमा पुर रैछघाट मार्ग,गढ्ढो में हुआ तब्दील
मवई ब्लाक क्षेत्र के उमापुर – रैछघाट मार्ग में पुलिया के धंस जाने से सड़क के बीचों बीच बड़ा गड्ढा हो गया है साथ ही , उक्त मार्ग को अभी दो वर्ष ही हुआ है लेकिन सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है । जिसके कारण कभी भी किसी के साथ अनहोनी हो सकती है करीब एक पखवारे पूर्व भी इसके संबंध मे समाचार प्रेषित हुआ था किन्तु संबंधित विभाग ध्यान देने का नाम नही ले रहा है। स्थानीय वासियों ने खतरे युक्त स्थान पर बोरियों में मिटटी आदि भरकर लगा दिया था ताकि किसी के साथ दुर्घटना न होने पाये। लगभग एक वर्ष पूर्व से सड़क के गड्ढे को अनदेखा कर रहे लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ गया रही है। क्षेत्र के मोहम्मद अफजल, उदित श्रीवास्तव,विवेक पाल, मुजीब अहमद ,एडवोकेट अनिल तिवारी आदि लोग बताते हैं कि यह मार्ग अयोध्या से अमेठी जिले को जोड़ता है इसलिए इस मार्ग पर अत्यधिक आवागमन बना रहता है । उक्त मार्ग से होकर भारी संख्या में राहगीर गुजरते रहते है जिनके लिए गड्ढे में तब्दील यह मार्ग किसी बड़ी चेतावनी से कम नही दिख रहा। इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव मोहम्मद अफजल ने उमापुर से रैछघाट मार्ग पर धंसी पुलिया व गड्ढों में तब्दील सड़क की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है ।